पैसे वाला घर। इकलौते बेटे विवेक की मंगनी की रस्म के बाद पार्टी अभी समाप्त ही हुई है।
घर की महिलायें आपस में बातें कर रही हैं। बड़ी ताईजी बोली -"मिसेज वर्मा को देखा, नए मंहगे लेटेस्ट मोबाइल से कैसी मटक-मटक कर बात कर रही थी !" चाची ने तपाक से जवाब दिया-" और वो सिंघानिया की मिसेज ,
सात- आठ हज़ार की साडी क्या पहन ली, खुद को हूर की परी ही समझ रही थी !" बुआ क्यों पीछे रहती, बोलीं-
"गुप्ता जी की वाईफ को देखा, दो लाख का डायमंड सेट उस पर ऐसे लग रहा था, जैसे भैंस के गले में जंजीर !"
"अरे ऐ गवरी बाई, तेरे गले में ये सोने की चेन कहाँ से आई रे ?" विवेक को बचपन से बेटे की तरह संभालती आ रही गवरी से नई-नई सास बनी अम्माजी ने ये सवाल क्या किया, कि सब की नजर उसी पर टिक गयी ।
"माफ़ करना अम्माजी , विवेक बाबा ने पहनाई है....मैंने तो मना भी किया..........."
बात पूरी होने से पहले घर में मानो भूचाल ही आ गया !
No comments:
Post a Comment