
कार्टून ब्लॉग पर आ तो गया, लेकिन रंग बदल गया !
नेता रंग बदल लेते तो इतना आर्श्चय नही होता, मेरे आम आदमी के प्रतीक (काका)
ने भी रंग बदल लिया !
.....मतलब अब राजनीतिक पेंतरेबाजिओं से कहीं
आम आदमी भी अछूता नहीं रहा !
विडम्बना यह , कि कार्टून में रंग ना बदलने की बात कही जा रही है !
रंग परिवर्तन, मतलब- 'रंग में भंग'
ReplyDelete