Followers

Sunday, April 18, 2010

धूम मचा ले धूम

'भाई साहब, ये आइपीएल के दौरान क्या चल रहा है ?'
'आप देख ही रहे हैं ज़नाब'
'अजी हम आप से जानना चाहते हैं'
'इंडियन पोलिटिकल लीग'
'वो नहीं .......'
'तो फिर क्या....?'
'क्रिकेट में पोलिटिकल लफड़ों से हमें कोई लेना-देना नहीं'
'तो क्या आज की क्रिकेट में सचमुच क्रिकेट ढूँढने निकले हो ?'
'भाई साहब हम खेल और खिलाडी की बात कर रहे हैं'
'हा हा हा हा'
'मज़ाक नहीं, सचमुच !'
'चलिए पूछिए'
'इस आइपीएल के दौरान अब तक किस क्रिकेट प्लेयर ने सबसे ज़्यादा धूम मचाई है ?
'बड़ा कठिन सवाल है'
'क्यों ?'
'गैर पोलिटिकल है न, इसलिए'
'चलो प्लेयर ना सही, उसके देश का नाम ही बता दो'
'यार, ज़्यादा उलझाओ मत, खुद ही बता दो'
'पाकिस्तान'
'पाकिस्तान....!...... मगर पाकिस्तान का तो कोई प्लेयर इस आइपीएल में खेल ही नहीं रहा !'
'लेकिन हम आइपीएल में नहीं, आइपीएल के दौरान की बात कर रहे हैं'
'भई, कौन है वो ?'
'वही, जिसने उलटे-सीधे चौके-छक्के मारे और ओवर पूरे होने से पहले ही जीत हासिल कर ली'
'अरे भई, अब बता भी दो'
'अब भी नहीं समझे ?.....अरे भई वही, जो टेनिस की बॉल से क्रिकेट खेल रहा है......'
'ओ.....!!!!!!!'
'हाँ.........अब समझे !!!!!!!'
'हाँ , सचमुच धूम मचा दी धूम !!!!!'

Tuesday, April 6, 2010

क्या भूलें ,क्या याद करें

'हेलो भाई साब '
'हेलो'
'क्या हुआ भाई साब, आप तो हमें भूल ही गए'
'अजी आप को कैसे भूल सकते हैं'
'लो, पूरे चार महिने हो गए, आप ने एक भी फोन नहीं किया'
'फोन नहीं करने का मतलब ये तो नहीं ,कि हम आपको भूल गए'
'तो हम आपको याद हैं, ये कैसे मान लें ?'
'तो मत मानिए'
'लो, आप तो नाराज़ हो गए'
' तो ऐसा मान लीजिए'
'ऐसा कैसे मान लें साब, आपको नाराज़ करने के लिए फोन थोड़े ही किया है'
'तो क्यों किया है ?'
'आप को याद दिलाने के लिए'
'क्या'
'लो, ये भी भूल गए !'
'अब बोलिए भी'
'क्या बोलें साब, आप ने तो हमें कुछ बोलने लायक छोड़ा ही नहीं'
'तो छोडिए'
'क्या'
'पीछा'
'किसका ?'
'हमारा'
'लगता है आप हमें सचमुच भूल गए हैं'
'तो आप याद दिला दीजिए'
'क्या ?'
'आप का नंबर'
'आप ने सेव नहीं कर रखा क्या ?'
'हो सकता है'
'तो नाम देख कर कॉल कर देते'
'लेकिन अपना नाम तो बताइए'
'ये तो हद कर रहे हैं हैं आप, आप को अपना नाम तो याद है ना ?'
'नाम तो याद है, लेकिन पासवर्ड भूल गया हूँ'
'हो गया कल्याण'
'किसका ?'
'आपका ज़नाब आपका'
'क्यों ?'
'अरे भई, पासवर्ड का ज़माना है, एक बार तो अपना नाम भी भूल जाना लेकिन अपना पासवर्ड मत भूलना'
'अब क्या करें भई ?'
'गाना गाइए -"नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरा पासवर्ड ही पहचान है , गर याद रहे"...........
"हेलो'
...............
'हेलो'
.............................................................................. ....................... ...... ................ ...

Pages